खास तौर पे हिन्दोस्तान से, पर्यटन के लिहाज़ से दुबई एक बहुत ही महत्वपूर्ण शहर है.
जितने लोग हिन्दोस्तान से दुबई यात्रा करते हैं शायद ही और किसी देश में करते होंगे. शायद यही वजह है की इसको और आसान बनाने के लिए दुबई हमेशा तात्पर्य रहता है.
आज भारत के लगभग सभी शहरों से करीब 40-45 उड़ने रोज़ दुबई जाती और आतीं हैं,
दुबई का वीसा बगैर कहीं जाये आपको ऑनलाइन ही मिल जाता है, हर तरह के सस्ते और मंहगे होटलों की दुबई में भरमार है और दुबई के आकर्षणों के बारे में तो आपको पता ही है.
Dubai Tour Packages

इतना सब हो तो क्यों नहीं होगा दुबई हॉलिडे पैकेज सबसे ज़्यादा मशहूर ?
अगर आप दुबई हॉलिडे में जाने की यौजना बना रहे हैं, तो आपके मन में कई सवाल होंगे, आपका दुबई हॉलिडे पैकेज कितने दिनों का होगा, आप कहाँ रहेंगे, क्या क्या देखेंगे, खाना कैसा होगा, ड्राइवर टाइम पे आएगा इत्यादि इत्यादि.
आइये देखते हैं आपकी 5 दिनों की दुबई हॉलिडे योजना कैसी होती है (विस्तार से)
हम कोशिश करेंगे आपको 5 दिन के दुबई हॉलिडे पैकेज का उदहारण देते हुए विस्तार से एक इटिनेररी के द्वारा समझने की
5 दिनों की दुबई हॉलिडे योजना
Top Tourist Attracting in Dubai
Monorail at Atlantis Hotel, The Palm
पहला दिन (DAY–1)
दुबई – आगमन और दाव क्रूज डिनर
आपके दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में आगमन पे, आपको हमारा रिप्रेजेन्टेटिव आपके नाम का प्लेकार्ड लिए खड़ा मिलेगा जो सिर्फ आपको लेने आया है.
एयरपोर्ट की औपचारिकताओं के बाद हमारा ये रिप्रेजेन्टेटिव आपको आपकी गाडी तक ले जायेगा जो आपको आपके होटल तक छोड़ देगी.
होटल में चेक-इन के बाद आप अपने होटल के कमरे में आराम कीजिये.
शाम 7 बजे आपकी गाडी आपको लेने आएगी जो आपको ले जाएगी आपके दाव क्रूज तक. धव क्रूज दुबई क्रीक या दुबई मरीना में 2 घंटे की सेलिंग करेगी.
ये एक बेहतरीन तरीक़ा है दुबई की शाम के वक़्त जगमगाती हुई स्काइलाइन देखने का. क्रूज पे आपको रात का खाना भी खिलाया जायेगा.
क्रूज ख़तम होते ही आपकी गाडी आपको वापिस आपके होटल छोड़ देगी

दूसरा दिन (DAY–2)
दुबई -सिटी टूर, दुबई मॉल, म्यूजिकल फाउंटेन शो और बुर्ज खलीफा
होटल में सुबह के नाश्ते के बाद आपके दिन की शुरुआत होगी दुबई के सिटी टूर से सुबह 9 बजे.
आपका ड्राइवर आपको आपके होटल से 9 बजे लेगा और आप निकलेगे दुबई के मशहूर आकर्षणों को देखने के लिये.
दुबई का सिटी टूर करने के बाद आपको पूरे शहर का अनुमान हो जाता है, इस टूर के बाद आप बड़ी आसानी से निर्णय ले सकते हैं की आप बाकी के खाली वक़्त में कहाँ कहाँ जा सकते हैं. कहाँ कहाँ शॉपिंग है इत्यादि.
इस सिटी टूर में आपको देखने का मौका मिलता है दुबई क्रीक, बर दुबई, दुबई पोर्ट, जुमेराह तट, जुमेराह मस्जिद, शेख ज़ायेद रोड, पाम जुमेराह, अटलांटिस होटल इत्यादि
सिटी टूर के बाद आपका ड्राइवर आपको दुबई मॉल के पास छोड़ेगा,
दुबई मॉल का एरिया आज की तारिख में दुबई में गहमा गहमी का केंद्र बिंदु है, ये एक शानदार शॉपिंग मॉल है, इसके पास ही शाम 7 बजे से शुरू होता है लाजवाब म्यूजिकल फाउंटेन शो (यानी नाचते हुए फव्वारे). ये एक अंतराष्ट्रीय स्तर का (मुफ्त) शो हैं.
जब आप यहाँ है तो पास ही मौजूद बुर्ज खलीफा की ऑब्जर्वेटरी डेक तक जाना न भूले (बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत है)
दुबई मॉल के फ़ूड कोर्ट में आपको लंच और डिनर आसानी से मिल जायेगा, होटल में वापिस आने के लिए आप टैक्सी ले लीजियेगा. रात में आप अपने होटल में आराम कीजिये

तीसरा दिन (DAY–3)
दुबई – अबु धाबी – फेरारी वर्ल्ड थीम पार्क और शेख ज़ायेद मस्जिद
होटल में सुबह के नाश्ते के बाद आप आज निकालेंगे अबु धाबी के लिए.
अबु धाबी संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी है और बहुत तेज़ी से तरक्की करता हुआ शहर है.
हाल ही में यहाँ फेरारी वर्ल्ड थीम पार्क और संयुक्त अरब अमीरात की सबसे खूबसूरत मस्जिद का निर्माण हुआ है जो बहुत महत्वपूर्ण आकर्षण हैं पर्यटकों के लिए.
अबु धाबी, दुबई से करीब 2 घंटे की दूरी में है, इस लिए इस शहर और इसके आकर्षणों को देखने के लिए आपको पूरा दिन चाहिए होता है, आपकी गाड़ी रात में ही आपको आपके दुबई के होटल में वापिस ला पायेगी.
रात में आप अपने होटल में आराम कीजिये
Abu Dhabi Top Attractions
Sheikh Zayed Grand Mosque, Abu Dhabi, UAE
चौथा दिन (DAY–4)
दुबई – डेजर्ट सफारी
दुबई आगमन के बाद से आपके दिन काफी व्यस्त रहे हैं, आज आप सुबह आराम कर सकते हैं
सुबह के नाश्ते के बाद आप अपने होटल की सुविधओं का आनंद उठा सकते हैं या अपने आस पास की जगहों को देख सकते है.
ये इसलिए की आपकी सबसे महत्वपूर्ण दुबई की सिघत्सीइंग डेजर्ट सफारी शुरू होगी दोपहर के बाद. डेजर्ट सफारी दुबई का सबसे बड़ा आकर्षण है.
आपकी गाडी (4×4) और इसको चलने वाले एक्सपर्ट ड्राइवर आपको आपके होटल करीब 3 बजे लेंगे. उसके बाद आप दुबई को पीछे छोड़ते हुए जायेंगे दुबई के रेगिस्तान में, यहाँ दूर दूर तक आपको सिर्फ रेत ही रेत देखने को मिलेगी.
आपका ड्राइवर रेत में गाडी चलने का एक्सपर्ट ड्राइवर होता है, जो आपको डेजर्ट की पहाड़ियों में रोलर कोस्टर राइड कराएगा, ये एक अभूतपूर्व अनुभव है.
यहाँ आपको तस्वीरें लेने के, कैमल फार्म और सूर्यास्त देखने के मौके मिलेंगे और आखिरी में आप एक डेजर्ट कैंप में जायेंगे जहाँ आपके खाने, पीने, आराम करने और मनोरंजन (बेली डांसिंग) का इंतज़ाम होता है.
हर चीज़ का आनंद लेने के बाद आपकी यही गाडी आप को आपके दुबई होटल छोड़ देगी.
रात में आप अपने होटल में आराम कीजिये

पांचवां दिन (DAY–5)
दुबई – शॉपिंग और प्रस्थान
आज आपका दुबई में आखिरी दिन है, सुबह होटल में नाश्ते के बाद आप निकल सकते हैं अपनी शॉपिंग लिस्ट ख़तम करने के लिए.
पूरा दिन आपके लिए ज़रूरी होता है क्योकि दुबई शॉपिंग के लिए एक जानी मानी जगह है.
मॉल ऑफ़ एमिरेट्स, दुबई मॉल, डेरा सिटी सेंटर, आउटलेट मॉल, मीना बाजार, गोल्ड सूक इत्यादि यहाँ के कुछ मशहूर शॉपिंग के केंद्र हैं.
शाम को आपकी फ्लाइट के 4 घंटे पहले आपकी गाडी आपको होटल से ले कर दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट छोड़ देगी आपकी वापसी की उड़ान के लिए
Gold Souq, Deira, Dubai
तो ये था 5-दिनों की दुबई हॉलिडे योजना का एक उदहारण, हालाँकि यहाँ बात खत्म नहीं होती, बल्कि शुरू होती है,
विकल्प बहुत से हैं, इसी 5-दिनों की दुबई हॉलिडे योजना को आप कई तरीके से बदल सकते हैं.
अगर आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो अबु धाबी से बेहतर होगा आप ‘दुबई पार्क्स एंड रिसोर्ट‘ या लेगोलैंड जाएँ, वाटरपार्क को भी शामिल करें, अगर आपकी जेब इजाज़त देती है तो अटलांटिस होटल भी ज़रूर जाएं या फिर सब कुछ देखने के लिए 6 या 7 दिनों की यात्रा की योजना भी बना सकते हैं
देखिये सारे विकल्प दुबई यात्रा के पैकेजेस के:
- Dubai Holiday with Atlantis, The Palm
- Dubai Holiday with Abu Dhabi
- Affordable Dubai Holiday
- Economy Dubai Holiday Package
- Best of Mauritius and Dubai
- Switzerland with Dubai Tour
- Dubai Holiday with Burj Al Arab Hotel Jumeirah
- Best of Abu Dhabi and Dubai with Yas Island, Grand mosque, Ferrari World, Legoland, Waterpark, Burj Khalifa, Desert Safari
- Best of Dubai with Legoland, Waterpark, Burj Khalifa, Desert Safari, Dhow Cruise & Miracle Garden